logo

बुजुर्गो में सबसे अधिक घुटनों व कमर दर्द की होती है शिकायत, डॉक्टर को दिखाना ही बीमारी का है बेहतर इलाज :- डा0 संजय कुमार।

बोधगया।
बुजुर्गों के घुटने में होने वाले दर्द को ना ठीक होने वाली बीमारी समझ लिया जाता है, जबकि यह बीमारी ठीक हो सकती है। लोग सोचते हैं वृद्धावस्था में यह दर्द रहेगा और वह डाक्टर को नहीं दिखाते हैं। किसी भी आयु के बुजुर्ग के घुटनों में होने वाले दर्द का इलाज मुमकिन है। हड्डी-घुटने के दर्द की लंबे समय तक अनदेखी करना कोई समाधान नहीं है। कोई बुजुर्ग यह न सोचें कि दर्द होने का मतलब सर्जरी ही कराना है। हर दर्द का इलाज सर्जरी नहीं है। लंबे समय तक डाक्टर को नहीं दिखाकर मरीज बीमारी को बढ़ाता ही है। डाक्टर को दिखाना ही बीमारी का बेहतर इलाज है। रविवार को प्रखंड के पत्थरा गांव में स्थित तारा हेलिपिंग एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में नरोमा अस्पताल के हड्डी, जोड़ एवं गठिया रोग के विशेषज्ञ डा0 संजय कुमार ने कहीं। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकांश बुजुर्ग कमर दर्द व घुटने के दर्द को लेकर पहुंचे थे। शिविर में उन्होंने कमर दर्द, ऐड़ी के दर्द, घुटनों के दर्द, जोड़ों के दर्द, हाथ एवं पैर में झिनझिनाहट, साईटिका, रीढ़ के हड्डी के दर्द, गठीया, पुराने जोड़ो के ईलाज सहित बच्चों के जन्मजात विकृतियां को लेकर शिविर में पहुंचे करीब 850 लोगों को ईलज के साथ उचित परामर्श दिया गया।
संस्था के फाउंडर लामा त्सुल्ट रिम ने बताया कि कान, नाक और गला एक दूसरे के पास स्थित होते हैं और इनके कार्य अलग-अलग लेकिन एक दूसरे से संबंधित होते हैं। कान और नाक संवेदी अंग हैं, जो सुनने, संतुलन और गंध की इंद्रियों के लिए आवश्यक हैं। गला मुख्य रुप से मार्ग के रूप में कार्य करता है, जिसके जरिए भोजन और फ़्लूड इसोफ़ेगस तक जाते हैं और हवा फेफड़ों तक जाती है। इसके प्राथमिक देखभाल और इन अंगो से जुड़े विकारों के निदान और उपचार के लिए शिविर में डा0 विक्रम सत्यार्थी के द्वारा 180 ग्रामीणों का जांच किया गया है। साथ ही वाक् एवं श्रवण रोग विशेषज्ञ अभिषेक रंजन के द्वारा 156 ग्रामीणों के ईलाज के साथ परामर्श भी दिया गया। संस्था के चेयरमैन राजेश वर्मा ने बताया कि तारा हेलिपिंग संस्था के द्वारा बच्चों के पढ़ाने के साथ ग्रामीणो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। इस शिविर में कुल 1186 ग्रमीणों का इलाज व दवाई दिया गया है। इस मौके पर संस्था के वाइस चेयरमैन संगीता देवी, विकास कुमार, सीमा कुमारी, शिक्षिका जुली कुमारी सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।

7
1466 views